आखिर क्यों कपिल शर्मा का कामेडी नाईट्स इतना लोकप्रिय है ???
कपिल शर्मा की नेशनल टीवी पर पहली एंट्री 2007 में ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज थर्ड में हुई थी जिसका कपिल विजेता बना। फ़ाइनल में पुराने सीजन के विनर भी बैठे थे। इनमे पिछले सीजन का विनर पाकिस्तानी कामेडियन रौफ लाला भी था। कपिल ने अपने पंजाब पुलिस के इन्स्पेक्टर हरपाल के रोल में रौफ लाला की ज़बरदस्त खिंचाई की खासकर वो डायलाग "हाँ भाई लाला बड़ी तोप दिखा रहे हो आजकल इस तोप को छिपा कर रखा करो नहीं तो कोई तोड़ देगा इसे । यहाँ तक कि पाकिस्तानी कामेडियन की नर्वसनेस और बेचारगी कैमरे पर साफ़ दिखाई दी। वहां से जबर्दस्त फेमस हुआ कपिल शर्मा कामेडी सर्कस में आया। 2013 में कपिल ने टीवी पर कामेडी नाईट लांच किया पहले ही एपिसोड में फिल्म स्टार धर्मेन्द्र इस शो पर एज अ गेस्ट आये एपिसोड काफी मनोरंजक बना तो एक किकस्टार्ट इस शो को मिला ज़बरदस्त टीआरपी इस शो को मिली।
आइयें इन्ही कुछ कारणों पर चर्चा करें ।
1--यह शो अब भले ही स्तरीय न रहा हो कुछ कमियाँ हो लेकिन एक बात है कपिल के हुनर को कोई नज़र अंदाज़ नहीं कर सकता। कपिल में तुरन्त बुद्धि और हाज़िर ज़वाबी की ज़बरदस्त प्रतिभा है जिसकी वज़ह से कपिल की एक फैन फोलोविंग बनी और बाकी सभी कामेडियन की दुकान बंद हुई हैं। कपिल के हर एपिसोड में कुछ लाज़वाब पंच होते है जो स्वाभाविक लगते हैं और स्क्रिप्टिड नहीं लगते भले ही हों भी।
2--इस शो के ज्यादातर रिपीटीड एक्ट के मुकाबले कुछ एक्ट और करैक्टर अभी भी रोचक हैं इन्स्पेक्टर हरपाल और बिट्टू का भाई सिट्टू जो गुंडा है दोनों में कपिल की कामेडी लाज़वाब होती है। सुनील ग्रोवर का चड्ढा डीजे समेत सारे किरदार जिसमे वो पुरुष की भूमिका में होता है और कीकू का लच्छा व चन्दन प्रभाकर द्वारा निभाया जाने वाला पडोसी चड्ढा साहब का किरदार अभी भी अच्छा लगता है।
3--पंजाब केसरी अखबार की तरह यह शो भी क्रिकेट, फिल्म, अश्लील चुटकुलेबाजी का ज़बरदस्त काकटेल है हिन्दुस्तानी जनमानस का ऑब्सेशन है क्रिकेट और फिल्में और कैमरे पर दिखने की ललक। ज्यादातर हिन्दुस्तानी क्रिकेटरों को एक्ट करते देखना चाहते है ये अलग बात है कि वो अभिनय ही सही से न कर पाए। इसी लिए इनकी घटिया एक्टिंग वाले विज्ञापन भी हिट रहते हैं।
4-- शो का फोर्मेट जो संयोग से ऐसा बन गया है इसका सेट एक साधारण निम्न मध्यमवर्गीय परिवार का ड्राइंगरूम है। जो अति सामान्य लोग गा नहीं सकते ढंग से नाच नहीं सकते खुल कर डायलाग नहीं बोल सकते। तमाम परेशानियों के बावज़ूद यह वर्ग अंतर्मन में दबी इच्छा रखता है कि उसके घर हाई प्रोफाइल लोग मेहमान बन कर आयें और वो अपने स्पेस में अपने ड्राइंग रूम में उनके साथ कैजुअली बिहेव करे। कपिल शर्मा का लुक भी कोई हैण्डसम नहीं साधारण कद चेहरा मोहरा आम दर्शक इससे खुद को रिलेट करता है। दीपिका पादुकोण को कैजुअली दीपू कहता फ्लर्ट करता देख खुद को महसूस करता है।
5--सबसे महत्वपूर्ण कारण फ़िल्मी सितारें क्यों ये अभद्रता बर्दाश्त करते हैं। वो कलाकार हैं और अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये हैं उनका बहुत कुछ दांव पर लगा होता है कपिल के शो की एक अच्छी खासी टीआरपी है एक फैन फोलोविंग है ये हस्तियाँ वहाँ कपिल के साथ कम्फर्टेबल दिख कर उस फैन फोलोविंग को चारा डाल रहे होते है। घटिया जोक पर इसलिए लोटपोट हो रहे होते है जिससे लगे कि फिल्म जिसके प्रमोशन के लिए आये हैं वो सेकेंडरी काम है उसकी चिंता नहीं है हिट जायेगी फिल्म बेफिक्र बिंदास जैसे वोटिंग के बाद और मतगणना के पहले नेता और एग्जाम के बाद और रिजल्ट से पहले परीक्षार्थी शो करता है। यही चीज़ जनमानस में विज्ञापन का प्रभाव छोडती है। जिस एक्ट पर अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे बड़े लोग लोटपोट हो रहे हैं तो वाकई इसमें कुछ हँसने लायक होगा। जबकि ये कलाकार अपनी फिल्म के सफल प्रमोशन के लिए सिर्फ अभिनय कर रहे होते हैं जो इनका काम है।
6--कामेडी नाइट्स विद कपिल का ज़िक्र समोना चक्रवर्ती के दमदार अभिनय के बिना अधूरा है। समोना यानि कपिल की पत्नि मंजू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री । मंजू का किरदार इतनी अच्छी तरह से निभाया है समोना चक्रवर्ती ने कि ये लगने लगता है कि ये कपिल शर्मा की असल पत्नी हैं। मुझे शुरूआती एपिसोड में यही लगा कि शायद ये आपस में पति पत्नी ही हैं। क्योंकि कपिल ने एक टीवी कार्यक्रम में पहले भी समोना के साथ काम किया है। हालांकि जिस तरह उस का इस शो में मज़ाक उड़ाया जाता है बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता फिर भी समोना के दमदार अभिनय और करैक्टर में घुसने के ज़िक्र के बिना ये पोस्ट पूरी नहीं होगी।
जैसे तमाम इन्फेक्शन और बीमारियों की आशंका के बीच वनस्पति घी से बनी आलू टिक्की और ख़राब पानी से बने गोल गप्पों व् ठेला चाट को नज़रंदाज़ करना मुश्किल है उसी तरह कपिल का शो भी आकर्षित करता है।
कपिल शर्मा की नेशनल टीवी पर पहली एंट्री 2007 में ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज थर्ड में हुई थी जिसका कपिल विजेता बना। फ़ाइनल में पुराने सीजन के विनर भी बैठे थे। इनमे पिछले सीजन का विनर पाकिस्तानी कामेडियन रौफ लाला भी था। कपिल ने अपने पंजाब पुलिस के इन्स्पेक्टर हरपाल के रोल में रौफ लाला की ज़बरदस्त खिंचाई की खासकर वो डायलाग "हाँ भाई लाला बड़ी तोप दिखा रहे हो आजकल इस तोप को छिपा कर रखा करो नहीं तो कोई तोड़ देगा इसे । यहाँ तक कि पाकिस्तानी कामेडियन की नर्वसनेस और बेचारगी कैमरे पर साफ़ दिखाई दी। वहां से जबर्दस्त फेमस हुआ कपिल शर्मा कामेडी सर्कस में आया। 2013 में कपिल ने टीवी पर कामेडी नाईट लांच किया पहले ही एपिसोड में फिल्म स्टार धर्मेन्द्र इस शो पर एज अ गेस्ट आये एपिसोड काफी मनोरंजक बना तो एक किकस्टार्ट इस शो को मिला ज़बरदस्त टीआरपी इस शो को मिली।
आइयें इन्ही कुछ कारणों पर चर्चा करें ।
1--यह शो अब भले ही स्तरीय न रहा हो कुछ कमियाँ हो लेकिन एक बात है कपिल के हुनर को कोई नज़र अंदाज़ नहीं कर सकता। कपिल में तुरन्त बुद्धि और हाज़िर ज़वाबी की ज़बरदस्त प्रतिभा है जिसकी वज़ह से कपिल की एक फैन फोलोविंग बनी और बाकी सभी कामेडियन की दुकान बंद हुई हैं। कपिल के हर एपिसोड में कुछ लाज़वाब पंच होते है जो स्वाभाविक लगते हैं और स्क्रिप्टिड नहीं लगते भले ही हों भी।
2--इस शो के ज्यादातर रिपीटीड एक्ट के मुकाबले कुछ एक्ट और करैक्टर अभी भी रोचक हैं इन्स्पेक्टर हरपाल और बिट्टू का भाई सिट्टू जो गुंडा है दोनों में कपिल की कामेडी लाज़वाब होती है। सुनील ग्रोवर का चड्ढा डीजे समेत सारे किरदार जिसमे वो पुरुष की भूमिका में होता है और कीकू का लच्छा व चन्दन प्रभाकर द्वारा निभाया जाने वाला पडोसी चड्ढा साहब का किरदार अभी भी अच्छा लगता है।
3--पंजाब केसरी अखबार की तरह यह शो भी क्रिकेट, फिल्म, अश्लील चुटकुलेबाजी का ज़बरदस्त काकटेल है हिन्दुस्तानी जनमानस का ऑब्सेशन है क्रिकेट और फिल्में और कैमरे पर दिखने की ललक। ज्यादातर हिन्दुस्तानी क्रिकेटरों को एक्ट करते देखना चाहते है ये अलग बात है कि वो अभिनय ही सही से न कर पाए। इसी लिए इनकी घटिया एक्टिंग वाले विज्ञापन भी हिट रहते हैं।
4-- शो का फोर्मेट जो संयोग से ऐसा बन गया है इसका सेट एक साधारण निम्न मध्यमवर्गीय परिवार का ड्राइंगरूम है। जो अति सामान्य लोग गा नहीं सकते ढंग से नाच नहीं सकते खुल कर डायलाग नहीं बोल सकते। तमाम परेशानियों के बावज़ूद यह वर्ग अंतर्मन में दबी इच्छा रखता है कि उसके घर हाई प्रोफाइल लोग मेहमान बन कर आयें और वो अपने स्पेस में अपने ड्राइंग रूम में उनके साथ कैजुअली बिहेव करे। कपिल शर्मा का लुक भी कोई हैण्डसम नहीं साधारण कद चेहरा मोहरा आम दर्शक इससे खुद को रिलेट करता है। दीपिका पादुकोण को कैजुअली दीपू कहता फ्लर्ट करता देख खुद को महसूस करता है।
5--सबसे महत्वपूर्ण कारण फ़िल्मी सितारें क्यों ये अभद्रता बर्दाश्त करते हैं। वो कलाकार हैं और अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये हैं उनका बहुत कुछ दांव पर लगा होता है कपिल के शो की एक अच्छी खासी टीआरपी है एक फैन फोलोविंग है ये हस्तियाँ वहाँ कपिल के साथ कम्फर्टेबल दिख कर उस फैन फोलोविंग को चारा डाल रहे होते है। घटिया जोक पर इसलिए लोटपोट हो रहे होते है जिससे लगे कि फिल्म जिसके प्रमोशन के लिए आये हैं वो सेकेंडरी काम है उसकी चिंता नहीं है हिट जायेगी फिल्म बेफिक्र बिंदास जैसे वोटिंग के बाद और मतगणना के पहले नेता और एग्जाम के बाद और रिजल्ट से पहले परीक्षार्थी शो करता है। यही चीज़ जनमानस में विज्ञापन का प्रभाव छोडती है। जिस एक्ट पर अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे बड़े लोग लोटपोट हो रहे हैं तो वाकई इसमें कुछ हँसने लायक होगा। जबकि ये कलाकार अपनी फिल्म के सफल प्रमोशन के लिए सिर्फ अभिनय कर रहे होते हैं जो इनका काम है।
6--कामेडी नाइट्स विद कपिल का ज़िक्र समोना चक्रवर्ती के दमदार अभिनय के बिना अधूरा है। समोना यानि कपिल की पत्नि मंजू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री । मंजू का किरदार इतनी अच्छी तरह से निभाया है समोना चक्रवर्ती ने कि ये लगने लगता है कि ये कपिल शर्मा की असल पत्नी हैं। मुझे शुरूआती एपिसोड में यही लगा कि शायद ये आपस में पति पत्नी ही हैं। क्योंकि कपिल ने एक टीवी कार्यक्रम में पहले भी समोना के साथ काम किया है। हालांकि जिस तरह उस का इस शो में मज़ाक उड़ाया जाता है बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता फिर भी समोना के दमदार अभिनय और करैक्टर में घुसने के ज़िक्र के बिना ये पोस्ट पूरी नहीं होगी।
जैसे तमाम इन्फेक्शन और बीमारियों की आशंका के बीच वनस्पति घी से बनी आलू टिक्की और ख़राब पानी से बने गोल गप्पों व् ठेला चाट को नज़रंदाज़ करना मुश्किल है उसी तरह कपिल का शो भी आकर्षित करता है।