कपिल शर्मा का फूहड़ शो पिछले दो साल में कैसे इतनी लोकप्रियता हासिल करता रहा कोई ढंग की स्क्रिप्ट नहीं ज्यादातर एक्ट बोर करते हैं जिसकी बेहूदगियों की कोई सीमा नहीं।
नमूना देखिये:-
1.नींव फेम अली असगर जैसे बेहतरीन कलाकार के लिए काम है क्रॉसड्रेसर के रोल में एक दादी का रोल करना बोरिंग अले लेलेले करके प्रमोशन के लिए आये मेल स्टार्स को चूमना।
2.कपिल का हर दूसरे या तीसरे एपिसोड में जीभ निकाल कर सफ़ेद विग लगाकर "अले मगज माले" बोलते हुए एक बुढिया का बोरिंग करैक्टर प्ले करना।
3.सुनील ग्रोवर जैसा जबरदस्त कामेडी आर्टिस्ट का बारबार गुत्थी का करैक्टर बन के आना। एक मूर्खता के अंदाज़ में इंट्रोडक्शन देना । एक मेल एक्टर द्वारा एक एक लजाती सकुचाती सस्ती फैलने वाली लिपस्टिक लगाने वाली और दो चोटी बाँधने वाली लड़की का रोल एक अच्छी एक्टिंग हो सकती है पर इतनी मनोरंजक नहीं कि हर एपिसोड में 20 मिनट कोई ये अदाकारी झेल सकता मूर्खों के अलावा।
4.इसी तरह उपासना सिंह का बुआ के रोल में हर मेल एंट्री के साथ फ्लर्ट करना और एक फूहड़ कुंवारी मिड एज लेडी के रूप में बोर करना हर बार नहीं झेला जा सकता
5. सस्ते और कई बार खुद पेमेंट करके रोल लेने वाले असफल अभिनेताओं को साईन करना जिन्हें ढंग की जगह एक्स्ट्रा का भी रोल न मिले जैसे रज़ाक खान और राहुल महाजन एक दो और भी हैं राहुल महाजन को भी साड़ी पहना देना।
6.बाबाजी के ठुल्लू पर दो स्टेटस पहले लिखा ही जा चुका है।
7.भारतीय परिवार के बुआ और दादी जैसे सम्मानित रिश्तों का मज़ाक उड़ाना इन्हें शराबी और ठरकी दिखाना इनके लिए कमर में मुक्का या कोहनी मार दूंगा जैसे अभद्र डायलाग बोलना।
8.अपनी बीवी के कैरेक्टर का बेहूदगी की सीमा तक जाकर अपमान करना जैसे बड़े ओंठ छोटा कद गरीब परिवार।
9 ऑडियंस का भी अपमान करना ऑडियंस में आयी महिलाओं के साथ फ्लर्ट और उनके साथ आये पुरुषों की बेईज्ज़ती करना।
10. जो लोग डांस नहीं कर सकते या अच्छा नहीं गा सकते उन्हें ही मंच पर बुलाने के लिए सेलेक्ट करके उनकी नाकामी व फूहड़ता को टीवी पर दिखाने के लालच में राष्ट्रीय चैनल पर उन्हें तमाशा बनाना।
फिर भी कपिल का शो क्यों इतना लोकप्रिय है इस पर अगली पोस्ट में ??
नमूना देखिये:-
1.नींव फेम अली असगर जैसे बेहतरीन कलाकार के लिए काम है क्रॉसड्रेसर के रोल में एक दादी का रोल करना बोरिंग अले लेलेले करके प्रमोशन के लिए आये मेल स्टार्स को चूमना।
2.कपिल का हर दूसरे या तीसरे एपिसोड में जीभ निकाल कर सफ़ेद विग लगाकर "अले मगज माले" बोलते हुए एक बुढिया का बोरिंग करैक्टर प्ले करना।
3.सुनील ग्रोवर जैसा जबरदस्त कामेडी आर्टिस्ट का बारबार गुत्थी का करैक्टर बन के आना। एक मूर्खता के अंदाज़ में इंट्रोडक्शन देना । एक मेल एक्टर द्वारा एक एक लजाती सकुचाती सस्ती फैलने वाली लिपस्टिक लगाने वाली और दो चोटी बाँधने वाली लड़की का रोल एक अच्छी एक्टिंग हो सकती है पर इतनी मनोरंजक नहीं कि हर एपिसोड में 20 मिनट कोई ये अदाकारी झेल सकता मूर्खों के अलावा।
4.इसी तरह उपासना सिंह का बुआ के रोल में हर मेल एंट्री के साथ फ्लर्ट करना और एक फूहड़ कुंवारी मिड एज लेडी के रूप में बोर करना हर बार नहीं झेला जा सकता
5. सस्ते और कई बार खुद पेमेंट करके रोल लेने वाले असफल अभिनेताओं को साईन करना जिन्हें ढंग की जगह एक्स्ट्रा का भी रोल न मिले जैसे रज़ाक खान और राहुल महाजन एक दो और भी हैं राहुल महाजन को भी साड़ी पहना देना।
6.बाबाजी के ठुल्लू पर दो स्टेटस पहले लिखा ही जा चुका है।
7.भारतीय परिवार के बुआ और दादी जैसे सम्मानित रिश्तों का मज़ाक उड़ाना इन्हें शराबी और ठरकी दिखाना इनके लिए कमर में मुक्का या कोहनी मार दूंगा जैसे अभद्र डायलाग बोलना।
8.अपनी बीवी के कैरेक्टर का बेहूदगी की सीमा तक जाकर अपमान करना जैसे बड़े ओंठ छोटा कद गरीब परिवार।
9 ऑडियंस का भी अपमान करना ऑडियंस में आयी महिलाओं के साथ फ्लर्ट और उनके साथ आये पुरुषों की बेईज्ज़ती करना।
10. जो लोग डांस नहीं कर सकते या अच्छा नहीं गा सकते उन्हें ही मंच पर बुलाने के लिए सेलेक्ट करके उनकी नाकामी व फूहड़ता को टीवी पर दिखाने के लालच में राष्ट्रीय चैनल पर उन्हें तमाशा बनाना।
फिर भी कपिल का शो क्यों इतना लोकप्रिय है इस पर अगली पोस्ट में ??
No comments:
Post a Comment